कैबिनेट मंत्री जोशी ने किया मसंदावाला का निरीक्षण

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को देहरादून के ग्राम पंचायत कांडली के मसंदावाला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के कारण ग्रामीणों को हो रही समस्याओं को हल करने के लिए ठोस कदम उठाएं। उन्होंने लोगों के घरों में आ रहे पानी की निकासी पंप से करवाने को कहा। साथ ही मसंदावाला में टोंस नदी से हो रहे कटाव को देखते हुए सुरक्षा दीवार लगाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान डीएफओ नितिश मणि त्रिपाठी, तहसीलदार सोहन रांगड़, ईई डीसी नौटियाल, ग्राम प्रधान लव कुमार तमांग, गिरीश उनियाल, नवीन उनियाल, नैन सिंह पंवार, तेज बहादुर खत्री आदि मौजूद थे।