बीए और बीएससी तृतीय वर्ष के परीक्षाफल में सुधार की मांग

चम्पावत। टनकपुर महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने बीए और बीएससी तृतीय वर्ष के परीक्षाफल में सुधार की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने कुलपति को ज्ञापन भेजा। साथ ही शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को छात्र नेता दीपक बेलवाल के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य नगेंद्र द्विवेदी के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा 80 प्रतिशत छात्र-छात्राएं दो विषयों में अनुत्तीर्ण रहे हैं। कहा कि विवि के नियमों के तहत एक विषय में सुधार करने के लिए आवेदन की तिथि बीत चुकी है। इससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उन्होंने कहा इससे पूर्व भी इस संबंध में कार्रवाई की मांग की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। यहां बबीता पार्की, युक्ति कश्यप, निकिता जोशी, आयशा खान, मीरा पांडेय, करिश्मा जोशी, काजल, विवेक पांडेय, आकाश, दीपक रहे।