आप ने की पाटी ब्लॉक में सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग

चम्पावत। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाटी ब्लॉक की उपेक्षा का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए डीएम को ज्ञापन दिया। साथ ही शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर सड़क में उतरने की चेतावनी दी। सोमवार को आप के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी से मुलाकात की। उन्होंने आयुर्वेदिक अस्पताल गागर को एलोपैथिक अस्पताल बनाने, अस्पताल में 15 बेड की व्यवस्था, महिला विशेषज्ञों की तैनाती, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे की व्यवस्था करने की मांग की। इसके अलावा देवीधुरा अस्पताल में फिजिशियन की तैनाती और देवीधुरा बाजार में एटीएम मशीन लगाने की भी मांग की। कहा इन मांगों को लेकर कुछ समय पूर्व पाटी एसडीएम के जरिए भी सीएम को ज्ञापन भेजा गया था। तब दस दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। लेकिन समयावधि बीतने के बाद भी मांगों पर कार्रवाई नहीं की जा सकी है। इस दौरान उन्होंने शीघ्र मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।