दन्या से अपहृत किशोरी को पुलिस ने आनन्द विहार बस स्टैंड दिल्ली से किया बरामद
अल्मोड़ा। बीती 17 अगस्त को एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बहन के सुबह घर से स्कूल के लिए निकलने और वापस नहीं आने के संबंध में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना दन्या मे धारा 365 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले में तत्काल संज्ञान लेकर नाबालिग बालिका की शीघ्र तलाश करने हेतु थानाध्यक्ष दन्या को निर्देशित किया गया।
थानाध्यक्ष सुशील कुमार द्वारा टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सूचना संकलन की गई तथा SOG अल्मोड़ा के माध्यम से सर्विलांस पर कार्य कर सुरागरसी पतारसी हेतु एक टीम सूरत गुजरात रवाना की गई।
03 सितम्बर को सर्विलांस टीम की सहायता से पुलिस टीम द्वारा अपहृत नाबालिग को विवादित नाबालिग किशोर के कब्जे से आईएसबीटी आंनद बिहार न्यू दिल्ली से बरामद किया गया।
मेडिकल कराकर पीड़िता को सीडब्ल्यूसी अल्मोड़ा के समक्ष पेश कराया गया, जिनके आदेश से पीड़िता को बाल गृह किशोरी बख दाखिल कराया गया तथा विधि विवादित किशोर को न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जिनके द्वारा बालक को 14 दिवस विधिक संरक्षण रिमांड दिया गया। विधि विवादित किशोर को बाल संप्रेक्षण गृह में दाखिल कराया गया।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक स्वेता नेगी, आरक्षी कुन्दन सिंह, आरक्षी संजय कापड़ी, महिला आरक्षी लक्ष्मी मेहता शामिल रहे।