टुकटुक चालकों का प्रदर्शन, ऑटो व मैजिक चालकों पर उत्पीड़न का आरोप

रुद्रपुर। टुकटुक चालकों ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में टुकटुक चालकों का आरोप था कि ऑटो व मैजिक चालकों द्वारा लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। वह लोग टुकटुक चलाकर अपनी व परिवार की आजीविका चलाते हैं। टैक्सी व मैजिक चालक उन्हें क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर सवारी नहीं बैठाने देते हैं। जो सवारी उनके टुकटुक में बैठी होती है। उसे उतार दिया जा रहा है। इतना ही नहीं उनके वाहन की चाभी जबरन निकालकर डराया-धमकाया जा रहा है। उन्होंने ऑटो व टैक्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर उत्पीड़न से निजात दिलाने की मांग की। इस अवसर पर जीशान, सलीम, इमरान, पवन, बिलाल, जमील अहमद, महावीर, मन्नू रस्तोगी, अरमान, बसी अहमद, मनोज कुमार, आजम आदि मौजूद थे।

शेयर करें..