उत्तर पुस्तिकाओं के पुनः मूल्यांकन की मांग
चम्पावत। बीए और बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम को लेकर असंतुष्ट हैं। उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं के दोबारा मूल्यांकन के लिए प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा है। शनिवार को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक पचौली के नेतृत्व में प्राचार्य नगेंद्र द्विवेदी को छात्रों ने ज्ञापन सौंपा। कहा कि कुछ दिन पूर्व बीए, बीकॉम और बीएससी तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था। जिसमें अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की संख्या लगभग 80 प्रतिशत है। जिस कारण सभी छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। जिस कारण छात्रों ने दोबारा मूल्यांकन करने की मांग उठाई है। यहां नितिन प्रजापति, दीपक कुमार, अंशिका राजपूत, विवेक पांडेय, पूजा सक्सेना, प्रियंका, काजल, दिक्षा कश्यप, अलका वर्मा, अनिता, निकिता जोशी, मीरा पांडेय, कोमल, वर्तिका चंद, बबीता, आरती, निशा राय, करिश्मा जोशी, नेहा, मानवी, अजय आदि रहे।