ऋषिकेश चंबा हाईवे भारी बोल्डर आने से बंद
नई टिहरी। नरेंद्रनगर बाईपास के समीप शनिवार देर रात को ऋषिकेश-चंबा हाईवे बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा आने के कारण बंद हो गया। हाईवे खोलने के लिए एनएच की ओर से जेसीबी मशीनों को लगाया है। शनिवार रात को एक बार फिर नरेन्द्रनगर बाईपास के समीप पहाड़ी से ऋषिकेश चंबा हाईवे पर बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा आ गिरा, जिसके बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। पुलिस छोटे वाहनों की आवाजाही पुलिस महाविद्यालय-छछेंडी सड़क मार्ग से करवा रही है। बड़े वाहनों की आवाजाही को हाईवे खुलने तक प्रतिबधिंत किया गया है। बीते शुक्रवार रात को भारी बारिश होने से नरेन्द्रनगर बाईपास के समीप हाईवे पर मलबा और पत्थर आने हाईवे बंद हो गया था, जो शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे 12 घंटे खुल पाया था। थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि एनएच की ओर से जेसीबी मशीनों के जरिये हाईवे पर आये मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है, रविवार शाम तक ही हाईवे खुलने की संभावना है।