भांजे को फोन कर मामा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
रुड़की। भांजे को फोन कर मामा ने विवाद की बात कही और उसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। बहन और भांजा कलियर मेटाडोर अड्डे पर पहुंचे तो वहां बाइक और फोन लावारिस हालत में मिला। पुलिस को मामले में शिकायत पत्र दिया गया है। सिविल लाइंस कतवाली को मुकुल निवासी बेल्डा ने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को मामा गुरुदेव निवासी सोलहपुर थाना कलियर का फोन आया था। बताया था कि वह कलियर मेटाडोर अड्डे के पास है। किसी बात को लेकर वहां विवाद हो गया है। फोन और बाइक मेटाडोर अड्डे के पास है। सूचना मिलने के बाद भांजा और बहन व अन्य परिजन मेटाडोर अड्डे पर पहुंचे। जहां गुरुदेव की बाइक और फोन परिजनों ने लावारिस हालत में बरामद किया। जबकि गुरुदेव का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि लापता की तलाश शुरू कर दी गई है। फोन की कॉल डिटेल और आसपास के लोगों से भी पुलिस मामले की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।