19/08/2022
तेंदुए की दस्तक से प्रशासन-वन विभाग अलर्ट
काशीपुर। नगर के अनेक हिस्सों में तेंदुए की दस्तक के चलते प्रशासन अब हरकत में आ गया है। प्रशासन और वन विभाग की टीम ने क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में घूम कर निरीक्षण किया। शुक्रवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने वन और राजस्व विभाग की टीम के साथ उन इलाकों का दौरा किया। जहां से तेंदुए के देखे जाने की सूचनाएं आए दिन मिल रही थी। जिनमें कौशांबी, द्रोणासागर टीला, मानपुर रोड, प्रभु बिहार, गिरीताल आदि क्षेत्र शामिल हैं। एसडीएम ने इस दौरान वन विभाग के कर्मियों के साथ पैदल निरीक्षण करते हुए लोगों से जानकारी लेने के साथ ही साथ उनसे सावधानी बरतने की अपील है। वहीं, वन कर्मियों ने क्षेत्र में खाली पड़े प्लाटों में तलाशी अभियान चलाया।