
मॉस्को। रुस के इतिहास में स्पूतनिक वी कोरोनावाइरस टीका अपने पंजीकरण के बाद से केवल दो वर्षो में सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली दवा बन गई है।
रुस प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के मुख्य कार्यकारी किरील दिमीत्रिव ने यह जानकारी दी। आरडीआईएफ के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि 11 अगस्त 2020 को पंजीकरण होने के बाद दो वर्षो में स्पूतनिक वी टीका सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली दवा बन गई है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से लडऩे में यह टीका सबसे ज्यादा प्रभावी और सुरक्षित है। स्पूतनिक वी टीका को 71 देशों के चार अरब से ज्यादा लोगों ने उपयोग में लिया है।