बोर्ड परीक्षा के होनहारों को नवाजा

रुड़की। आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर के 10 वीं व 12वीं के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारम्भ उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ प्रबंधक डॉ. रजत अग्रवाल, उपप्रबंधक दिनेश पंवार, कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा, प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप जलाकर किया। उपाध्यक्ष ने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं की उपलब्धि में सभी की माताओं का अहम योगदान है। हमारी प्रथम गुरु और संसार में अच्छे-बुरे का ज्ञान कराने वाली मां का स्थान हमारे ग्रन्थों में सर्वोपरि बताया गया है। डॉ. रजत अग्रवाल ने कहा कि आदर्श शिक्षक और आदर्श छात्र के समस्त गुणों को अपनाया जाना चाहिए। सतीश शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को बेहतर परिणाम के लिए बधाई दी। प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्र देश की उन्नति में सहायक सिद्ध होंगे। इस मौके पर दसवीं के छात्र अक्षित सिंह, पार्थ गोयल, मानवी सोही, 12वीं की छात्रा हंसिका वर्मा, भूमिका खाती, प्रज्ञा, स्नेहा चौहान को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। दसवीं के अक्षित सिंह (आईटी), वंश चौधरी (विज्ञान) को शत-प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। 12वीं की हंसिका वर्मा (शारीरिक शिक्षा) स्नेहा चौहान (रसायन) और प्रियांशु वशिष्ठ (गणित) को शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, कलीराम भट्ट, आशुतोष शर्मा, जसवीर सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।