बाइक चालक से 15 हजार और बाइक छीनी

रुड़की। चालक से तीन चार युवक मारपीट कर हजारों रुपये और बाइक छीन ले गए। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के लिए आरोपियों को कोतवाली बुलाया गया है।  सिविल लाइंस कोतवाली को मोहम्मद नैय्यर अली निवासी बेलड़ा ने तहरीर देकर बताया कि उसके पास तीन चार गाड़ियां हैं। उन्हें वह बुकिंग और किराये पर चलाने के लिए देता है। कुछ समय पूर्व बेडपुर कलियर निवासी सलमान को चालक रखा था। आरोप है कि सलमान बाइक लेकर गांव आया तो रास्ते में तीन-चार युवकों ने रोक लिया। मारपीट कर पंद्रह हजार और बाइक छीन ले गए। सलमान ने मामले की जानकारी गाड़ी मालिक को दी। इसके बाद मालिक, चालक और अन्य दो लोग कोतवाली पहुंचे। पुलिस को मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बताया कि गाड़ी पर चालक रखने से आरोपी पक्ष रंजिश रख रहे हैं। उप निरीक्षक करुणा रौंकली ने बताया कि शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!