किराया मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की
चम्पावत(आरएनएस)। सीमांत मंच तामली के लोगों को 50 किमी के सफर के लिए 250 रुपये किराया चुकाना पड़ रहा है। इसके चलते ग्रामीण जरूरी काम के लिए मुख्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं। ग्रामीणों ने एसपी और एआरटीओ को पत्र भेजकर टैक्सी चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की है। सीमांत के ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से पूर्व मंच तामली का किराया 120 रुपये था, लेकिन अब किराया बढ़ाकर 250 कर दिया गया है। विरोध करने पर चालक कम सवारी का हवाला दे रहे हैं, लेकिन असल में चालक फुल सवारी बैठाकर आवाजाही कर रहे हैं। ग्रामीणों को आर्थिक तंगी के बीच भारी-भरकम किराया चुकाना पड़ रहा है। पत्र भेजने वालों में शैलेश जोशी, गिरीश सिंह, मोहन जोशी, हिम्मत सिंह, दिनेश चंद्र, मुकेश पांडेय, रामू सिंह, मोहित जोशी, विक्रम सिंह, भरत सिंह, प्रवीण सिंह, दीपक सिंह, प्रहलाद सिंह, विनोद सिंह, तान सिंह, महेश जोशी, गणेश दत्त, रेवाधर जोशी, नवीन सिंह, अमित सिंह आदि शामिल रहे।