स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात

देहरादून। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को परिचय पत्र के आधार पर स्वास्थ्य सुविधा देने की मांग की है। कहा कि ऐसे परिवारों के लिए अस्पतालों में एक सहायता केंद्र बनाया जाए। समिति के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को उनके द्वारा बीते वर्ष हरिद्वार में शहीद जगदीश वत्स के नाम से एक स्वतंत्रता सेनानी सदन बनाने की घोषणा याद दिलाई। कहा-हरिद्वार नगर निगम द्वारा अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। सीएम ने प्राथमिकता से इसे बनाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में पुराने जेल परिसर के पास प्रस्तावित स्वतंत्रता सेनानी सदन को भी जल्द पूरा किया जाएगा। समिति ने आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों को सम्मानित करने का सुझाव भी दिया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार स्वतंत्रता सेनानियों और उनके उत्तराधिकारियों का पूर्ण सम्मान करती है। इस दौरान भारत भूषण विद्यालंकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जितेंद्र रघुवंशी महासचिव, राजकुमार अग्रवाल, अवधेश कुमार पंत और शशांक गुप्ता आदि मौजूद थे।