उत्तराखंड एकता मंच ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन

रुद्रपुर। खटीमा में उत्तराखंड एकता मंच ने पांच पर्सेंट जी एस टी के निर्णय को वापस लेने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। मंगलवार को मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों पर हाल ही में 5 पर्सेंट जीएसटी को व्यापारी हितों में सही करार नही दिया है । मंच ने कहा अलग-अलग राज्यों में खाद्य पदार्थों की कीमतें अलग अलग होने के कारण सरकार द्वारा जीएसटी लागू करने का कदम उठाया गया है परंतु व्यापारी मांग करते हैं कि एक राज्य से दूसरे राज्य में खाद्य पदार्थों की तस्करी को रोकने का प्रयास किए जाएं ना कि जीएसटी लगाकर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाए । उत्तराखंड एकता मंच ने खाद्य पदार्थों पर लगाई जी एस टी आदेश तुरंत वापस लिया जाने की मांग की । इस दौरान उत्तराखंड एकता मंच के कामिल खान,मनोज वाधवा, अमानत हुसैन,सलाउद्दीन अंसारी,संतोष मल्होत्रा,सोनू रोहिल्ला ,अमरजीत सिंह,मनोज छाबड़ा,राकेश बत्रा मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!