भू-कानून, मूल निवास मुद्दे पर दून में मार्च निकालेंगे राज्य आंदोलनकारी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच भू-कानून व मूल निवास मुद्दे को लेकर क्रांति दिवस से एक दिन पूर्व सात अगस्त को गांधी पार्क से सीएम कार्यालय तक मार्च निकालेगा। 24 जुलाई को गांधी पार्क में भू-कानून संयुक्त मोर्चा धरना देगा। शहीद स्मारक में मंच की महत्वपूर्ण बैठक मे काफी संख्या में मातृ शक्ति ने हिस्सा लिया। जिसमें सभी राज्य आंदोलनकारियों ने सर्वसम्मति से मार्च के लिए सहमति जताई। राज्य आंदोलनकारी वेद प्रकाश शर्मा, जगमोहन सिंह नेगी ने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द हिमाचल की तर्ज पर भू-कानून लागू किया जाए व 2018 का भू- कानून निरस्त करे। संचालन महामंत्री डीएस गुसाईं व अध्यक्षता सांस्कृतिक मोर्चे की अध्यक्ष सुलोचना भट्ट ने की। ऋषिकेश से आए विक्रम भण्डारी, रामलाल ने कहा कि भू-कानून के लिए कमेटी बननी चाहिए। मसूरी से देवी गोदियाल, बलबीर नेगी ने अधिक से अधिक लोगों से मार्च में शामिल होने की अपील की। बैठक में सुरेश नेगी, रेनू नेगी, सरोजनी थपलियाल, गंभीर मेवाड़, पूरण जुयाल, गुलाब सिंह, अरुणा थपलियाल, सरोज रावत, कमला खंतवाल, देवश्वरी गुसाईं, , संतन रावत, राजेश्वरी डोबरियाल, निर्मला बिष्ट, बीना बहुगुणा, मंजू भट्ट, शिव प्रसाद जोशी, प्रभात डंडरियाल, अमित तिवाड़ी, आशा उनियाल, यशोदा रावत, गोदाम्बरी देवी, प्रेम सिंह नेगी, धर्मा नन्द भट्ट, कल्पेश्वरी नेगी, पार्वती नेगी, पूनम मैखुरी, यशोदा ममगाई, युद्धवीर सिंह चौहान, संगीता उनियाल, विमला बहुगुणा, सुरेश कुमार, नवनीत गुसाईं, विनोद असवाल मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!