विश्वविद्यालय को क्लीन कैंपस के रूप में विकसित करेंगे : प्रो. भंडारी
अल्मोड़ा। पर्यावरण सेवा सप्ताह के तहत इन दिनों जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। रविवार को सोबन सिंह जीना विवि में कुलपति प्रोफेसर एनएस भंडारी की अनुवाई में पॉलीथिन उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कहा कि विश्वविद्यालय के कैंपस को ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस के तौर पर विकसित किया जाएगा। यहां पर्यावरण सेवा सप्ताह के क्रम में विवि के आसपास झाडिय़ों का कटान और पॉलीथिन का उन्मूलन किया गया। कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने स्वयं श्रमदान कर 24 यूके बटालियन की छात्रा कैडेट्स, शिक्षकों व कर्मचारियों से कहा कि शिक्षा के मंदिर से स्वच्छता और संतुलित पर्यावरण का संदेश जनमानस में जाना चाहिए। पर्यावरण को संतुलित बनाए रखना हम सभी का कर्त्तव्य है। इस मौके पर कुलसचिव डा. विपिन जोशी, 24 यूके बालिका वाहिनी लेफ्टिनेंट डा. ममता पंत, योग विभागाध्यक्ष डा. नवीन भट्ट, डा. ललित चंद्र जोशी, डा. लल्लन सिंह, अरविंद पांडे, चंदन लटवाल, चंद्रगुप्त सिंह, सुरेश सिंह पंवार, हरीश सिंह, दीपक सिंह, किशन सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर हिमानी रौतेला, अंडर ऑफिसर दिशा बिष्ट, अंडर ऑफिसर तनुजा फर्त्याल, रीतिका टम्टा, रुचिका मेहता, दामिनी नेगी, विशाखा नेगी, विनीता मेहता, सीमा गोस्वामी, रजनी आर्य, निशा लटवाल, कोमल लटवाल, नेहा अधिकारी, नेहा बिष्ट, राखी, दिशा बिष्ट, हेमा रावत, सीमा बिष्ट, खुश्बू तिवारी गोविंद सिंह, संजय सिंह बिष्ट, विजय जोशी आदि मौजूद रहे।