
रुड़की। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवारों से चार किलो चरस बरामद की है। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गंगनहर कोतवाली के उपनिरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट, कांस्टेबल इसरार अली, रणवीर सिंह, विनोद और दुर्गा प्रसाद मंगलवार रात नेशनल हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे। मतलबपुर तिराहे के पास रात के वक्त बाइक सवार आते दिखे। बाइक सवारों को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया। लेकिन बाइक सवार वहां से भाग खड़े हुए। शक होने पर पुलिस टीम ने बाइक सवारों का पीछा किया। चेकिंग में बाइक सवारों के बैग से चार किलो चरस बरामद की गई। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि दानिश पुत्र इलियास निवासी गांव खुजैड़ा थाना ककरौली मुजफ्फरनगर और गुलजार पुत्र जामू निवासी शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से काले बैग में चार किलो चरस बरामद की गई। आरोपियों की बाइक को सीज कर चरस को सील कर दिया गया। जबकि आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
