
कोरोना संक्रमण राज्य में अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है आज के दिन संक्रमितों की संख्या 2000 के आंकड़े को पार कर गई है। राज्य में शनिवार सायं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 2078 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही राज्य का कुल आंकड़ा 40085 पहुंच गया है जबकि शनिवार को कोरोनावायरस से संक्रमित 14 लोगों की मौत हुई है इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 478 पहुंच गया है अभी तक राज्य में 26973 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं जबकि 12465 लोग अपना इलाज करा रहे हैं शनिवार को आए मामलों में अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 54, चंपावत में 19, देहरादून में 668, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231, पौड़ी गढ़वाल में 99, पिथौरागढ़ में 39, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 146, उधम सिंह नगर में 397, उत्तरकाशी में 67, मामले सामने आए हैं इसके साथ ही अभी 11996 जांच रिपोर्ट का इंतजार है।