अवैध प्लाटिंग का काम रुकवाया

रुड़की। क्षेत्र के गांव मक्खनपुर में अवैध प्लाटिंग और निर्माण को लेकर प्रशासन और एचआरडीए की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर प्लाटिंग का काम रुकवा दिया। इसको लेकर नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। एसडीएम भगवानपुर वैभव गुप्ता ने बताया कि मक्खनपुर गांव में अवैध तरीके से प्लाटिंग कर उस पर मकान निर्माण किए जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिस पर एचआरडीए की टीम के साथ उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। कुछ लोगों से मौके पर टीम ने पूछताछ की। जिसमें बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी काटकर मकान निर्माण किए जाने की बात भी सामने आई है। टीम ने निर्माण को रुकवाने के साथ ही कई लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। टीम की कार्रवाई को देखते हुए अन्य कॉलोनाइजरों में हलचल मची रही।