रातों-रात फिर जोत दी सरकारी भूमि

रुद्रपुर। भू माफिया से सिडकुल क्षेत्र में सरकारी भूमि को रातों रात जोत दिया। इससे पहले भी इस जमीन में कब्जा कर जमीन जोतकर फसल बोई थी। प्रशासन ने गेहूं की फसल कब्जे में लेकर भूमि को कब्जे में ले लिया था, लेकिन एक बार फिर जमीन को भू-माफिया ने जोत दिया है। राजस्व उपनिरीक्षक ने पुलिस को तहरीर दी है। राजस्व उपनिरीक्षक की ओर से पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि ग्राम सिसौना में खाता संख्या 451 में 1.651 हेक्टेयर जमीन श्रेणी 6-1 में दर्ज है। इस भूमि को ट्रैक्टर से जोत दिया है। राजस्व विभाग के अनुसार, 13 अप्रैल को गेहूं बोने वाले के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा कायम कराया था। जिस पर आरोपी जमानत पर है। एक बार फिर उसी जमीन को जोत दिया गया है। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को वैधानिक कार्यवाही के लिए पत्र भेजा है। भूमि पर कब्जा रोकने के लिए राजस्व टीम को निर्देशित किया है।