उदयपुर में हुई हत्या पर हिंजाम ने किया प्रदर्शन
रुड़की। उदयपुर में हुई कन्हैयालाल तेली की हत्या से नाराज हिंजाम कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने के साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। बुधवार को हिंदु जागरण मंच से जुड़े लक्सर के अजयवर्मा, जोधसिंह पुंडीर, राजकुमार वर्मा, निधि शर्मा, आशीष अग्रवाल, अर्जुन सिंह, विशाल कुमार, दीपक राणा, एंथोनी, रविपाल, जोगेंद्र सिंह, शीशपाल, चयनपाल, कविंद्र सिंह, रजनीश कुमार, दीप कुमार, चंदन, राजेश कुमार सहित अन्य लोग तहसील मुख्यालय पहुंचे और उदयपुर में हुई हत्या को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि उदयपुर में धर्म के आधार पर कन्हैयालाल तेली की नृशंस हत्या की है। कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। अपराधिकयों ने केवल पुलिस को ही नहीं, बल्कि सीधे सरकार को चुनौती दे रहे हैं। बाद में उन्होंने एसडीएम गोपालराम बिनवाल से मुलाकात की और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपकर मांग की कि आमजन को सुरक्षा मुहैया न करा पाने वाली राजस्थान सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने हत्याकांड की जांच पुलिस के बजाय सीबीआई से कराने की मांग भी रखी।