जमीन खरीद फरोख्त मामले में धोखाधड़ी का आरोपी दिल्ली से पकड़ा
रुड़की। बुग्गवाला पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन खरीद फरोख्त करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। जिसके आधार पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। बुग्गवाला थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि असद खान पुत्र असलम खान निवासी लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला के खिलाफ जमीनों के खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज था। आरोप है कि जमीनों पर कब्जा करने और बाहरी व्यक्तियों को जमीनें दिखाकर उनसे करोड़ों में रुपये लेकर उन्हें जमीनें नहीं देकर उनका पैसा हड़प लिया जाता है। 15 जून को जुल्फान पुत्र कलीम निवासी लालवाला मजबता ने तहरीर दी थी कि उसकी जमीन ग्राम नौकरा ग्रन्ट में है। जिसे असद खान ने अपने साथियों के साथ आपस में मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसके और उसके भाई के फर्जी हताक्षर करवाकर उस जमीन को अपना बताकर उसका सौदा कर लिया। जिसके बदले दिल्ली निवासी व्यक्ति से 95 लाख हड़प लिए गए। इसका भी मुकदमा दर्ज किया गया। बुधवार को आरोपी असद खान को 5 महारानी बाग नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बुग्गावाला पीडी भट्ट, एसआई सतेन्द्र बुटोला, बुद्धि सिंह पंवार, विनोद कुंडलिया, विजय सिंह,चालक योगेन्द्र सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।