मकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

पिथौरागढ़। क्षेत्र के निंगालपानी में एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई। अग्निकांड में घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही उसमें रह रहे लोग किसी तरह बच गए। आग बुझाने को सेना की मदद लेनी पड़ी।
धारचूला के निंगालपानी में भूपेंद्र नगन्याल के मकान में बीते शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। उनके परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी आग बुझाने में सफल नहीं हो सकी। इसके बाद सेना को मौके पर बुलाना पड़ा। ले. कर्नल प्रदीप और कोतवाल कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस एवं सेना के जवान आग बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाबी मिल सकी। लेकिन तब तक घर में रखा सामान आग की भेंट चढ़ गया। ग्राम प्रधान हेमा देवी ने कहा पीड़ित परिवार को एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। पीड़ित भूपेंद्र ने कहा शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लगी है। उन्होंने यूपीसीएल से मुआवजा देने की मांग की है।

शेयर करें..