आप ने किया अग्निपथ योजना का विरोध

हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन और आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार में गंगा तट पर शुरू हुए किसान कुंभ के पहले दिन किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। आप ने केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध किया।
किसान कुंभ में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने स्वागत किया। दोनों संगठनों के पदाधिकारियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा और जिला अध्यक्ष संजय सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ता राकेश टिकैत से मिले।

नरेश शर्मा ने बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से घोषित की गई अग्निवीर योजना का राकेश टिकैत और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने खुलकर विरोध किया। दोनों ही संगठनों का मानना है कि यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। नरेश शर्मा ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानों के हित में लिए जाने वाले निर्णयों का आम आदमी पार्टी समर्थन करते हुए हर लड़ाई को मजबूती से साथ लड़ेगी। प्रतिनिधिमंडल में अनिल सती, रविंद्र शर्मा, खालीद हसन, सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!