16/09/2020
समय से नियुक्ति नहीं देने पर भूख हड़ताल
अल्मोड़ा। एएनएम पद पर समय से नियुक्ति नहीं देने पर युवती का सीएमओ कार्यालय में बुधवार को भी धरना जारी रहा। इस दौरान युवती ने कई तरह के आरोप लगाए। मल्ला ओडख़ोला निवासी युवती नीलम आर्या तीन दिन से भूख हड़ताल पर है। युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि एनएम उपकेंद्र मैगड़ी ब्रह्म पोखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 फरवरी 2019 को पद भार ग्रहण कर लिया था। उसकी तैनाती 25 फरवरी से कराई जा रही है। साथ ही झूठी फाइल तैयार कर कहा जा रहा है कि ज्वाइनिंग नहीं की गई है। युवती ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभाग 20 फरवरी 2019 की तैनाती नहीं करा देता तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।