सरकारी धन का गबन करने के मामले में प्रधान के खिलाफ केस दर्ज

काशीपुर। सरकारी धन का गबन करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम शिवलालपुर अमरझंडा निवासी देवेंद्र कुमार ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत के कामों में हेरा-फेरी व धांधली कर लाखों रुपए के सरकारी धन का गबन किया गया है। सूचना अधिकार अधिनियम के तहत उनके कार्यकलापों का रिकार्ड मांगा गया था। जिसमें ग्राम प्रधान ने पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा जो पूर्व समय में कार्य किए गए थे। उन्हीं कार्यों को पुन: सरकारी कागजों में औपचारिकता पूरी करते हुए फर्जी रुप से कागज बनाए और सरकारी धन का गबन कर लिया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। कोर्ट ने प्रार्थना पत्र स्वीकार कर आईटीआई थानाध्यक्ष को मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ग्राम प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आईटीआई थानाध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।