जानलेवा हमला करने वाले बहनोई पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। रंजिशन बहनोई ने अपने दो साथियों के साथ युवक की कार रोककर उस पर हमला कर दिया। शोर-शराबा होने पर उसने किसी तरह खुद को बचाया और पुलिस से शिकायत की। आरोप है कि मामले में पुलिस को तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भदईपुरा के रहने वाले शनि कुमार पुत्र नन्हे लाल ने बताया कि उसका प्रेम विवाह सुमन देवी पुत्री पूरन लाल निवासी ग्राम असदनगर मीरगंज जिला बरेली से हुआ था। उन्होंने बताया कि तभी से सुमन परिवार वाले व बहनोई बरेली निवासी अनिल कुमार उससे रंजिश रखते हैं। रंजिश के चलते दो जनवरी 2021 को सुबह करीब साढ़े बजे गंगापुर रोड पर मोदी ग्राउंड के पास अनिल कुमार व उसके अन्य दो साथियों ने उसकी कार रोक कर कार से उतार लिया, कार से उतरते ही अनिल कुमार ने उस पर जानलेवा हमला कर अनिल कुमार ने उसको जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया, मगर फायर मिस हो गया। तभी वहां शोर-शराबे की आवाज से अनिल कुमार व उसके दो साथी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की शिकायत ट्रांजिट कैंप पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!