पालिका सभासद की दुकान से चुराये 72 हजार रुपये

रुद्रपुर। नगरपालिका सभासद की किराने की दुकान की छत काट कर चोरों ने दुकान में रखे 72 हजार रुपये चुरा लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
वार्ड 5 बंडिया भट्टा से सभासद राजकुमार कोली की बंडिया चौराहे पर दिनेश किराना स्टोर के नाम से दुकान है। शनिवार रात्रि उनका छोटा भाई दिनेश कुमार दुकान बंद कर अपने घर चला गया। रविवार सुबह उन्होंने दुकान खोली। तब दुकान की टीन से बनी छत कटी देखी। आनन-फानन में उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। दिनेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चोर उनकी दुकान से 72 हजार रुपये व एक मोबाइल चुरा कर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!