खानपुर विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग

रुड़की। ख़ानपुर से बसपा प्रत्याशी रहे रवींद्र पनियाला ने विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय को पत्र सौंपकर ख़ानपुर विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बतौर निर्दलीय चुनाव जीते उमेश कुमार जीतने के एक माह के अंदर ही एक राजनैतिक दल में शामिल ही नहीं हुए बल्कि उस दल का स्वयं को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया। मालवीय चौक स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में बसपा प्रत्याशी रहे पनियाला ने कहा कि दलबदल कानून के तहत कोई भी किसी दल से या निर्दलीय जीता व्यक्ति उसी स्थिति में अपना कार्यकाल पूरा करेगा वह जिस परिस्थिति में जीता हो। अगर दल बदलते हैं तो उसके लिए एक तिहाई सदस्य होने जरूरी हैं।
कहा कि 9 अप्रैल को उन्होंने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उत्तराखंड जनता पार्टी नाम के दल का गठन करना बताया और अपने आपको उसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया। कहा कि जो पार्टी उन्होंने अब गठित होनी बताई वह पार्टी 2019 में गठित हो चुकी थी और 2022 में उस पार्टी से ऋषिकेश और नरेंद्रनगर में प्रत्याशी चुनाव भी लड़े हैं। कहा कि अगर विधानसभा अध्यक्ष इस मामले में कार्रवाई नहीं करते तो वह बसपा के बैनर तले विधानसभा का घेराव करेंगे।