बड़ी खबर: पेट्रोल डीज़ल हुआ सस्ता

नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए राहत की बड़ी खबर है। केन्द्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 8 रूपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रूपये घटा दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि “इससे पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 7 रुपये की कमी आएगी” सरकार का कहना है कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती से उसे ₹1 लाख करोड़ का नुकसान होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों से इसी तरह की कटौती करने और आम आदमी को लाभ देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि “मैं सभी राज्य सरकारों से अपील करना चाहती हूँ कि वे इसी तरह की कटौती को लागू करें और आम आदमी को राहत दें, खासकर वे राज्यों जिन्होंने पिछले राउंड (नवंबर 2021) में कटौती नहीं की थी।”