20/05/2022
एटीएम लूट का प्रयास करने में तीन धरे
रुड़की। टीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे तीन युवकों को पुलिस गश्त टीम ने पकड़ लिया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में औजार और तमंचा आदि बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि गुरुवार की रात को वह अपने सहयोगियों के साथ हाईवे पर गश्त कर रहे थे। नारसन में हाईवे पर एसबीआई के एटीएम में एक साथ तीन युवक मौजूद दिखे। वह एटीएम को खोलने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा तथा एटीएम खोलने में प्रयोग किए जा रहे औजार बरामद हुए। आरोपियों ने एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट दिए थे। उनके कब्जे से एक ब्लैक कलर का स्प्रे भी बरामद हुआ।