18/05/2022
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
हल्द्वानी। रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र में किराये के कमरे रह रहे युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसएसआई विश्वकर्मा ने बताया कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।पुलिस के अनुसार अनिल लाल पुत्र जसपाल मूलरूप से देवगनान रुद्रप्रयाग का रहने वाला था। वह पीरुमदारा में मिठाई की दुकान पर काम करता था और बेनी विहार में किराये पर कमरा लेकर रहता था। एसएसआई ने बताया कि दुकान स्वामी अनुराग अग्रवाल बुधवार शाम चार बजे उसके कमरे पर पहुंचे। खिड़की से देखा तो उसका शव बिस्तर पर पड़ा था। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मृतक के परिजनों को फोन पर सूचना दे दी है। मामले की जांच की जा रही है।