किसानों ने की अंधड़ से नुकसान के मुआवजे की मांग
रुद्रपुर। बीते सोमवार की रात को आए अंधड़ से आम और लीची को काफी नुकसान पहुंचा है। जनवरी और फरवरी में देर हुई बरसात से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ था। इस बार आम में काफी फल आया था। किसान ओमप्रकाश डोगरा का कहना है कि आम की अच्छी फसल से काफी उम्मीद थी, लेकिन तूफान से 60 फीसदी फल झड़ चुका है। उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है। वहीं, अंधड़ से नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बाधित हो गई थी। शहरी क्षेत्र में तो करीब 24 घंटे बाद सप्लाई शुरू हो गई, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों कोपा, कूल्हा, विक्रम नगर व दलपुरा क्षेत्र में 36 घंटे बाद भी विद्युत सप्लाई सुचारू नहीं हो पाई है। विद्युत सप्लाई शुरू नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है। विद्युत विभाग के जेई मेहताब अली ने बताया कि विद्युत सप्लाई दुरुस्त की जा रही है। उम्मीद है देर शाम तक सप्लाई शुरू हो जाएगी।