सैन्यकर्मी लापता, गंगनहर में डूबने की आशंका

रुड़की। संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय सैन्य कर्मी लापता हो गया। सैन्यकर्मी के कपड़े गंगनहर किनारे से पुलिस ने बरामद किए हैं। आशंका जताई जा रही है कि सैन्यकर्मी कहीं गंगनहर में तो डूबकर लापता नहीं हुआ है। जल पुलिस की मदद से गंगनहर को भी खंगाला गया। वहीं सैन्यकर्मी की आखिरी फोन लोकेशन की चेक की जा रही है। परिजनों को मामले से अवगत कराया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि दीनदयाल पुल के पास सैन्यकर्मी के कपड़े पड़े हैं। कुछ लोगों ने बताया कि एक सन्यकर्मी ने गंगनहर में छलांग लगाई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में सामने आया कि मनोज कुमार (30) मूल निवासी भिवानी हरियाणा का रहने वाला है। फिलहाल वे रुड़की सैन्य छावनी में है। रविवार को वे आउटिंग के लिए सैन्य परिसर में आया थे, लेकिन देर शाम तक भी अपनी बटालियन में वापस नहीं लौटा। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि सैन्यकर्मी के कपड़े दीन दयाल पुल के पास से पुलिस ने बरामद किए हैं। जल पुलिस की मदद से सैन्यकर्मी की गंगनहर में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!