पुलिस की निगरानी में खुली बंद फैक्ट्री

रुड़की। औद्योगिक क्षेत्र लकेश्वरी स्थित मोटरसाइकिल के पार्ट्स बनाने वाले फैक्ट्री 55 दिन बाद पुलिस की मौजूदगी में फिर से खुली। सोमवार को 159 श्रमिक काम पर लौटे। 23 मार्च को फैक्ट्री में विवाद हो गया था। क्षेत्रीय विधायक के बेटे व कुछ अन्य पर फैक्ट्री में घुसकर फैक्ट्री के एचआर हेड एवं एडमिन एसएम पिल्लई के साथ मारपीट करने का आरोप है। उन्होंने मामला दर्ज कराने के साथ ही फैक्ट्री गेट पर बंदी का नोटिस भी चस्पा कर दिया था। लेकिन कुछ श्रमिक फैक्ट्री में कार्य करने की इच्छुक थे। तभी फैक्ट्री प्रबंधन और श्रमाआयुक्त के बीच वार्ता हुई और सोमवार से फैक्ट्री संचालन की सहमति हुई। सोमवार को 55 दिन बाद पुलिस की मौजूदगी में फैक्ट्री के काम सुचारु हूआ। फैक्ट्री में पहले दिन 159 श्रमिक पहुंचे। फैक्ट्री के एचआर हेड एवं एडमिन एसएम पिल्लई ने बताया कि फैक्ट्री में पहले दिन 159 श्रमिक पहुंचे। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले 28 लोगों को कंपनी से बाहर रखा जाएगा। जिसमें यूनियन के 11 लोग भी शामिल हैं। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि फैक्ट्री सुचारु हो गई है। बाहरी हस्तक्षेप पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!