सीवर टैंकर की चपेट में आने से पर्यावरण मित्र की मौत

देहरादून। नगर निगम के सालावाला वार्ड में बुधवार सुबह सीवर टैंक की चपेट में आने से पर्यावरण मित्र की मौत हो गई। स्थानीय पार्षद ने बताया कि कर्मचारी सीवर टैंकर को बैक करवा रहे थे। इसी बीच वह टैंकर और दीवार के बीच फंसकर बुरी तरह चोटिल हो गए और मौके पर ही कर्मचारी की मौत हो गई।
स्थानीय पार्षद भूपेंद्र कठैत ने बताया कि बुधवार को सीवर टैंकर की चपेट में आने से स्थानीय बस्ती में रहने वाले स्व्च्छता समिति के पर्यावरण मित्र सुधीर की मौत गई। कर्मचारी की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। सुधीर की पत्नी गृहिणी है और दो छोटे बच्चे हैं। उनके एक भाई नगर निगम में ही स्वच्छता समिति के माध्यम से कार्यरत हैं। बड़े भाई का अपना निजी काम है। सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पार्षद भूपेंद्र कठैत ने कहा कि परिवार के सदस्यों की हर संभव की जाएगी। जबकि क्षेत्र के लोग आश्रितों में से किसी एक और निगम में नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।