सहकारी बैंक भर्ती घोटाला: कांग्रेस ने सहकारिता मंत्री से मांगा इस्तीफा

पिथौरागढ़। कांग्रेस ने सहकारी भर्ती घोटाले मामले में सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत से इस्तीफे की मांग की है। मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर सीबीआई जांच, वीडीओ और वीपीडीओ भर्ती परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा सहकारी बैंक घोटाले पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस भर्ती घोटाले को लेकर सचिवालय प्रदर्शन कर चुकी है। कहा जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार भ्रष्ट्राचारियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। वीडीओ-वीपीडीओ भर्ती परीक्षा को लेकर युवा आंदोलन कर रहे हैं और यूकेएसएसएससी आयोग पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। चम्पावत में उपचुनाव को लेकर महामंत्री जोशी ने कहा तीन पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रायशुमारी की है। जिसमें पांच नाम सामने आए हैं, उसमें से एक नाम पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल का नाम है। खटीमा में कांग्रेस ने जिस तरह मुख्यमंत्री धामी को कड़ी टक्कर दी, उसी तरह से चम्पावत में भी बेहतर प्रत्याशी का चुनाव किया जाएगा।