राजमिस्त्री की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

रुद्रपुर। क्षेत्र में एक राजमिस्त्री का गला रेतकर हत्या के बाद शव जंगल किनारे नहर में फेंक दिया गया। बाघगणना के लिये गये वनकर्मियों ने शव देख पुलिस को जानकार दी। मामले में परिजनों की तहरीर पर एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी समेत तीन संदिग्ध हिरासत में लिये गये हैं। सुरई वन रेंज में इन दिनों बाघों की गणना चल रही है। सोमवार की सुबह वनकर्मी सुरई कम्पार्ट 8 में बाघों की गणना के लिए फुटप्रिंट ले रहे थे। इस दौरान उन्हें एक युवक का शव साइफन चौकी के पास दिखाई दिया। हत्यारों ने युवक की बाइक नजदीक की नहर में फेंक दी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त मोहम्मद आरिफ (30) पुत्र अब्दुल करीम निवासी जमौर के रूम में हुई। मौके पर पहुंचे भाई राशिद ने बताया कि आरिफ राजमिस्त्री का काम करता था। बताया कि आरिफ को गांव का ही आजाद रविवार रात नौ बजे ले गया था। दोनों आरिफ की बाइक पर निकले थे। राशिद ने आजाद पर हत्या करने का संदेह जताया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया किया युवक की हत्या गला रेतने से हुई है। हत्यारोपी व दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।