01/05/2022
लक्सर एसडीएम संगीता कन्नौजिया की हालत अभी भी चिंताजनक, डाक्टरों ने बदली दवा
ऋषिकेश। सड़क दुर्घटना में घायल लक्सर एसडीएम संगीता कन्नौजिया का उपचार ऋषिकेश एम्स में चल रहा है। उनकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। बुखार आने पर डाक्टरों ने उन्हें दी जाने वाली एंटीबॉयोटिक दवा को बदला है। एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स ऋषिकेश में भर्ती दुर्घटना में घायल उपजिलाधिकारी लक्सर संगीता कन्नौजिया की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्हें अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। बीते शनिवार को उनकी स्पाइन सर्जरी हुई थी, तब से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। बताया कि शनिवार देर रात उन्हें फीवर की शिकायत हुई थी, चिकित्सकों ने उन्हें दी जाने वाली एंटीबॉयोटिक दवा बदल कर दी है। अब उनके वेंटिलेटर से बाहर आने का इंतजार है। चिकित्सक उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।