मिट्टी की ढांग गिरने से शौच को गए मजदूर की मौत

रुद्रपुर। गोला नदी किनारे शौच करने गए मजदूर के ऊपर मिट्टी की ढांग गिर गई। मजदूर की मिट्टी के नीचे दबने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मासूम अली (20 वर्ष) पुत्र अकबर शाह निवासी चार बीघा सिरौली वार्ड 18 अपने पिता अकबर शाह व भाई हशमत के साथ पुरानी मंडी रपटा पुल के सामने यासीन की पालेज में दिहाड़ी मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह लगभग दस बजे वह बाइक पर सवार होकर गोला नदी के किनारे शौच करने गया था। मासूम अली ने अपनी बाइक वहां खड़ी कर दी तथा मिट्टी की ढांग की आड़ में शौच के लिए बैठ गया। बताया जा रहा है कि इसी बीच मिट्टी की विशालकाय ढांग मासूम अली के ऊपर आ गिरी। मिट्टी के नीचे वह दब गया व उसकी बाइक ढांग की चपेट में आने से गिर गई। इधर, मासूम अली जब काफी देर तक पालेज में नहीं पहुंचा तब उसके पिता अकबर व भाई हशमत को चिंता हुई। उन्होंने मासूम अली की खोजबीन शुरू कर दी। नदी किनारे गए एक व्यक्ति ने वहां बाइक पड़ी देखी। उसने पालेज वालों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद लोगों ने मिट्टी हटा देखा तो वहां मासूम अली मिट्टी में दबकर मृत पड़ा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।