कलसिया पुल के लिये दो माह में तीसरी बार टेंडर
हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित कलसिया पुल के पुनर्निर्माण को लेकर एनएच ने फिर से टेंडर आमंत्रित किए हैं। दो महीने के भीतर ये तीसरा मौका है जब टेंडर जारी किए गए हैं। 18 मई को टेंडर खोला जाना प्रस्तावित है। निर्माण सामग्री महंगी होने की वजह से ठेकेदार टेंडर के लिए आवेदन करने को तैयार नहीं हैं। वहीं विभाग द्वारा निर्माण की दरों में भी इजाफा नहीं किया जा रहा है। ऐसे में अहम पुल को बनाने के लिए ठेकेदार न मिलना भी सिस्टम पर सवाल खड़े करता है। इससे पूर्व नवम्बर में पुल बनाने का ठेका लेने वाले ठेकेदार को फरवरी में काम शुरू करने की अनुमति मिली थी। चार महीने में निर्माण सामग्री महंगी होने की वजह से ठेकेदार ने काम करने से मना कर दिया था। एनएच ने उसके बाद दो बार टेंडर जारी किए थे, लेकिन कोई ठेकेदार सामने नहीं आया। इसकी वजह निर्माण सामग्री महंगी होना बताया जा रहा है। इधर, कलसिया पुल के पुनर्निर्माण में हो रही देरी और जाम की समस्या का देखते हुए प्रशासन ने वैली ब्रिज लगाने की अनुमति दी थी। उसके बाद करीब 13 दिन में वैली ब्रिज को वीरभट्टी से लाकर काठगोदाम में स्थापित किया गया था।