नाव मालिकों ने पालिकाध्यक्ष का किया घेराव
नैनीताल। नगरपालिका द्वारा एक अप्रैल से नैनीझील में पर्यटकों को नंबर के आधार पर बोटिंग कराए जाने के फैसले का नाव मालिक विरोध करने लगे हैं। शुक्रवार को नाव चालक संघ समेत नाव मालिकों ने पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी का घेराव कर फैसले को वापस लेने की मांग की है। नाव मालिकों का कहना है कि पालिका द्वारा मनमाने तरीके से उनके व्यवसाय में हस्तक्षेप किया जा रहा है। नाव एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट ने चेतावनी दी कि अगर पालिका द्वारा उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो नाव चालक और मालिक एसोसिएशन इसका विरोध करेगी। पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि उन्हें लगातार नाव चालकों द्वारा पर्यटकों से अधिक पैसा लेने, पूरे चक्कर के नाम पर पर्यटकों को झील में आधा चक्कर घुमाने, अभद्रता के साथ नाव संचालकों को रोजाना चक्कर न मिलने की शिकायत मिलती रही है, इसलिए हर नौका चालक को बराबर व्यवसाय के मौके उपलब्ध करवाना जरूरी है। नौकायन अब नंबर के आधार पर ही करवाया जाएगा। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष के अलावा सचिव नयन सिंह चौहान, विक्रम कुमार, अंकित चंद्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
अधिक पैसा लेने वालों के लाइसेंस निरस्त होंगे
पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि पालिका द्वारा नियमित रूप से सभी बोट स्टैंड पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जो भी नाव चालक या मालिक पर्यटकों से अधिक पैसा वसूलता या धोखाधड़ी करता मिला तो उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। पर्यटकों को पूरा चक्कर के नाम पर आधा चक्कर झील में घुमाने की शिकायत के बाद आज नाव एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह ने माना कि बीते छह माह से पर्यटकों से नाव चालक धोखाधड़ी कर रहे हैं।