प्रॉपर्टी को लेकर विवाद, मकान मालिक ने सामान सहित बाहर निकाला

विकासनगर। देहरादून रोड पर प्रॉपर्टी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच एक मकान को लेकर पूर्व में सौदा हुआ था। लेकिन क्रय विक्रय को लेकर बाद में दोनों पक्ष मुकर गये। मकान मालिक ने मंगलवार को मकान में रह रहे व्यक्ति के घर का सामान बाहर सड़क पर फेंक कर उसे मकान से बाहर निकाल दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। देहरादून रोड पर एक प्रोपर्टी डीलर का दूसरे व्यक्ति से वर्ष 2021 में मकान का बारह लाख में सौदा हुआ। खरीदार ने मकान मालिक को एक लाख 64 हजार रुपये का अग्रिम भुगतान किया। बाकी बैंक से ऋण लेने के बाद भुगतान करने की बात हुई। इस बीच खरीदार ने एक बैंक से ऋण का आवेदन किया। लेकिन मकान के ऊपर हाईटेंशन लाइन होने से बैंक से ऋण निरस्त हो गया। जिसके बाद खरीदार ने एक अन्य बैंक से ऋण लेने के लिए आवेदन किया। आरोप है कि बाद में प्रॉपर्टी डीलर ने मकान बेचने से इनकार कर दिया। जिसके बाद प्रॉपर्टी डीलर ने खरीदार के 92 हजार रुपये वापस लौटा दिए। दोनों पक्षों के बीच बाद में समझौता हुआ। जिसके बाद प्रॉपर्टी डीलर ने 13 हजार रुपये 17 अप्रैल को वापस देकर प्रॉपर्टी खाली करानी थी। खरीदार ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर ने बाद में महज आठ हजार रुपये देने की बात कहकर मकान खाली करने की बात की। खरीदार ने आरोप लगाया कि मंगलवार सुबह प्रॉपर्टी डीलर अपने बीस पच्चीस साथियों के साथ उसके घर में घुसा और मारपीट की। घर से सामान बाहर सड़क पर फेंककर मकान से निकाल दिया। चौकी प्रभारी पंकज तिवारी का कहना है कि दोनों पक्षों को चौकी बुलाया, लेकिन कोई भी पहुंचा नहीं।