जन्मतिथि से छेड़छाड़ पर होगा खिलाड़ी का निलंबन

चम्पावत। जिले के क्रिकेट एसोसिएशन ने पंजीकरण के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देश के मुताबिक पंजीकरण में जन्मतिथि से छेड़छाड़ किए जाने में पर खिलाड़ी का निलंबन कर दिया जाएगा। एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पाटनी व सचिव नीरज वर्मा ने बताया कि बीसीसीआई की ओर से पंजीकरण के लिए गाइडलाइन प्राप्त हो चुकी है। गाइड लाइन के मुताबिक पंजीकरण के लिए इच्छुक खिलाड़ी को शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। शपथ पत्र में दी गई जानकारियां का सही होनी जरूरी है। गलत जानकारी दिए जाने पर खिलाड़ी का निलंबन कर दिया जाएगा।