दो वाहनों की चपेट में आने से श्रद्धालु की हुई मौत
चम्पावत। पूर्णागिरि दर्शन को आ रहा श्रद्धालुओं का वाहन ठुलीगाड़ के पास दूससे वाहन के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
गुरुवार को किच्छा, उधमसिंह नगर निवासी कुलदीप श्रीवास्तव (42) पुत्र रमेश श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ पूर्णागिरि दर्शन को आ रहे थे। परिजनों ने बताया कि वह किच्छा से करीब तीन बजे पूर्णागिरि के लिए निकले थे। बताया कि सुबह चार बजे के करीब ठुलीगाड़ पहुंचने उन्होंने मैजिक वाहन संख्या यूके 04 टीए 5356 को पार्किंग करने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने वाहन से संतुलन खो दिया। इतने में वाहन ढलान की ओर जाने लगा। मृतक कुलदीप धक्का लगाकर वाहन को रोकने का प्रयास कर रहा था। इस बीच वह अनियंत्रित मैजिक और दूसरे वाहन के बीच फस गया। वहां मौजूद अन्य श्रद्धालु और परिजनों ने कुलदीप को निकालकर तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डा़ उमर ने बताया कि श्रद्धालु ने अस्पताल लाने से पहले ही दम तोड़ दिया था। वहीं शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।