सीबीआई चला रही जागरूकता अभियान

देहरादून। केंद्रीय कार्यालयों में भ्रष्टाचार होने पर इसकी शिकायत के लिए सीबीआई राज्य में जागरूकता अभियान चला रही है। उपनिरीक्षक रणजीत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक टीम कुमाऊं भेजी गई है। टीम ने हल्द्वानी और काठगोदाम में लोगों से संपर्क कर जागरूक किया। वहीं सरकारी कार्यालयों और उनके आसपास संपर्क के पोस्टर लगाए। वहीं दून में एटीएम बूथों के साथ ही अन्य स्थानों पर जागरूकता के पोस्टर लगाए गए हैं। देहरादून एसपी सीबीआई ने अपील की है कि कहीं भी केंद्रीय कार्यालय में रिश्वत मांगे जाने पर तत्काल इसकी शिकायत सीबीआई के संपर्क नंबर 9410549158 या ईमेल hobacddn@cbi.gov.in पर कर सकते हैं।