डोईवाला में आईटीबीपी जवान के घर में चोरी

ऋषिकेश।  डोईवाला में चोरों ने दिनदहाड़े आईटीबीपी जवान के घर से लाखों की कीमत के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत वार्ड नंबर 19 में आईटीबीपी के जवान विजय कुमार का घर है। बीते रोज वे परिवार के साथ मेन गेट पर ताला लगाकर कहीं चले गए। इसी बीच दिन दिहाड़े चोरों ने उनके घर पर दस्तक दी और कमरे के अंदर प्रवेश कर आलमारी से कीमती ज्वेलरी साफ दी। शाम को वे लोग जब वापस लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा मिला। साथ ही कमरे में रखा सामान भी बिखरा मिला। आलमारी के अंदर देखा तो सोने-चांदी के जेवरात गायब मिले। मकान मालिक के अनुसार तीन लाख रुपये की कीमत के जेवरात चोरी हुए हैं। विजय कुमार सीमाद्वार में तैनात है। वहीं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजविक्रम पंवार ने बताया की मामले में आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने जल्द चोरी का खुलासा करने का दावा भी किया है।

शेयर करें..