जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने दिया धरना

जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ धरना दिया। उन्होंने पिथौरागढ़ में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष के खिलाफ जारी नोटिस को वापस लेने की मांग पर डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। कहा कर्मचारियों का उत्पीडऩ किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुरुवार को उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने रामलीला मैदान में सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए धरना दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने एक सभा की। जिला महामंत्री विजेंद्र लुंठी ने कहा प्रांतीय अध्यक्ष के ऊपर लगाए बेबुनियाद आरोप सरकार को वापस लेने होंगे। इसके बाद कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। चेतावनी देते हुए कहा कर्मचारियों का उत्पीडऩ बंद नहीं किया गया तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।