इस बार भव्य होगा स्याल्दे बिखौती कौतिक

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: ऐतिहासिक स्याल्दे बिखौती कौतिक (मेला) इस बार कोरोना संक्रमण के बाद भव्य होगा। सास्कृतिक धरोहर झोड़ा, चाचरी, भगनौल को मेले में खास महत्व दिया जाएगा। आपको बता दें कि द्वाराहाट के ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक विरासत स्याल्दे बिखौती मेले की तैयारियों को लेकर बैठक आहूत हुई। आज की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में द्वाराहाट विधानसभा के विधायक मदन सिंह बिष्ट ने बैठक में उपस्थित होकर मेले भव्यता के लिए अपने और से सहयोग देने की आश्वासन दिया।

बैठक की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल साह ने किया। बैठक में सम्मानित आल, नौजयुला और गरख धड़े के थोकदार, ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। सभी विभागों के अधिकारियों को बैठक में मेले की भव्यता में सहयोग के लिए दिशा निर्देशन दिया। इस बार कोरोना संक्रमण के बाद मेला भव्य होगा।

(रिपोर्ट:मनीष नेगी, द्वाराहाट)